Pm Wani Yojana Free Free WiFi : दोस्तों आज हम जानेंगे कि Pm Wani Yojana क्या है। यह एक वाईफाई की सुविधा के लिए चलाई गई हैं | इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ाओ मिल पाएगा जिससे आय में वृद्धि होगी और इसकी जीवनशैली में सुधार आएगा | पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी इस योजना के कार्य नावेद के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे वाईफाई की सुविधा इस योजना के तहत हर गांव में लगाई जा रही हैं |
Table of Contents
Pm Wani Yojana Free Wifi, Calling
Scheme Name | PM Vani Yojana/CSC Wani Yojana Apply |
Launched By | Indian Government |
Beneficiary | India Citizens |
Objective | Providing Wi-Fi Facility In Public Places |
Official Website | Official Website |
भारत को डिजिटल बनाने के लिए सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया रेगुलेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है | हाल ही में सरकार ने इंटरनेट क्षेत्र का भी विकास गांव में करवाने का फैसला लिया है अब केंद्र सरकार के द्वारा भारत में लगभग जितने भी गांव हैं सभी गांव में वाईफाई का सुविधा करने के लिए Pm Wani Yojana कि शुरुआत कराई है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार आपस में मिलकर भारत के हर एक गांव में Wi-Fi connection ka vistar karegi |
PM-WANI Scheme
Pm Wani CSC का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्किंग इनीशिएटिव योजना है यह योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9 दिसंबर 2020 को शुरू कर दी गई है । Pm Wani Yojana के तहत देश के लगभग हर एक गांव को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा और यह बहुत बड़े पैमाने पर वाईफाई के विकास में क्रांति लाएगी । PM-WANI Yojana के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और यह सुविधा मुफ्त होगी ।
इन्हे भी पढे- Mukhyamantri Bagwani Yojana
Free WI-FI PM WANI Yojana
प्रधानमंत्री फ्री वाईफाई Pm Wani Yojana Free Wifi के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र (Public Data Office – PDO Wifi Hotspot ) खोले जाएंगे , जिसके लिए किसी भी व्यक्ति को कोई लाइसेंस या पंजीकरण करने अथवा किसी प्रकार के शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी । PM-WANI Scheme को केंद्रीय मंत्री मंडल के द्वारा 9 दिसंबर 2020 को मंजूरी दे दी गई है और यह योजना फ्री वाईफाई के तिहार में एक क्रांतिकारी योजना साबित होगी ।

Pm Wani Yojana के माध्यम से छोटे दुकानदारों को वाईफाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी साथ ही आम लोगों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी भी काफी आसानी से पहुंच पाएगा । इस योजना से भारत को डिजिटल बनाने में भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी ,जहां जिओ के आ जाने से इंटरनेट पहले की तर्ज पर थोड़ी सस्ती हुई है वहीं Pm Wani CSC लागू हो जाने से इंटरनेट और भी सस्ती और सभी के पहुंच की हो जाएगी ।
Pm Wani Yojana के मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सभी गांव में फ्री वाईफाई दी जाए | जिसे सभी नागरिकों को किसी भी तरह का जानकारिया न्यूज़ देखने में कोई दिक्कत ना हो और सभी को फ्री इंटरनेट मिल सके | और जो भी व्यापार हो जिसमें नेट की जरूरत हो तो उसे फ्री इंटरनेट मिल सके जिससे कि वह अपना व्यापार कर सके और उसकी व्यापार में बढ़ोतरी हुए इस योजना का उद्देश्य है यह भी है कि भारत को डिजिटल भारत बनाया जाए |
इन्हे भी पढे- समग्र गव्य विकास योजना बिहार 2021
PM Wani Wifi PDO Center Registration process for CSC Vle
- सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करे- Pm Wani Registration Link
- Enter Your CSC Vle ID
- Enter Vle Name
- Fill Complete Center Address proposed to be PDO Center
- Provide mobile number and Email
- Provide Your Internet Services Provider Details
- Select Payment Option – Free or Paid (Rs20,000)
- Submit Your Application Form
प्रधानमंत्री वाणी योजना के लाभ एवं मुख्य विशेषताएं
- प्रधानमंत्री वाणी योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके ऊपर सरकार ने लगभग 11000 करोड रुपए का बजट सुनिश्चित किया है ।
- इस योजना के अंतर्गत 3 साल के भीतर हर एक गांव में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
- पीएम वनी योजना के जरिए ब्रॉडबैंड के दायरे को बढ़ाया जाएगा ।
- भारत नेट के विस्तार के ऊपर भी जोर केंद्र सरकार के द्वारा PM-WANI Scheme के अंतर्गत ही दी जाएगी ।
- पब्लिक वाईफाई के जरिए ब्रॉडबैंड का दायरा भी बढ़ेगा ।
- वाईफाई नेटवर्किंग से कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जाएगा ।
- पीपीपी में ग्राम पंचायत तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जाएगी ।
- करीब 2.5 लाख से ज्यादा गांव में 10 लाख से ज्यादा हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे ।
- अंडमान निकोबार दीप समूह में Submarine Optical Fibre Network बिछाया जाएगा ।
- पीएम वाणी योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी ।
- सार्वजनिक डाटा कार्यालय PDO खोलने के लिए प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना होगा ।
- गांव में तेज गति से इंटरनेट की सुविधा प्रदान हो सकेगी|
- हर गांव में वाईफाई के होने से रोजगार और तकनीकी बढ़ेगी|
- छोटे-मोटे इंटरनेट कम पैसों में इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे|
- मोदी जी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया को इंटरनेट के शुरू हो जाने से बढ़ावा मिलेगा|
- इस योजना के शुरू होने से गांव के लोगों को सस्ते दामों पर इंटरनेट की सेवा प्रदान की जाएगी|
- जहां पर भी Wi-Fi Hotspot लगाया जाएगा वहां के व्यक्तियों को इसके द्वारा रोजगार भी मिलेगा|
- अच्छी गति से इंटरनेट आने के कारण पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भी सहायता मिलेगी|
- गांव में खुले हुए कॉमन सर्विस सेंटर इंटरनेट का प्रयोग करके आसानी से सभी ऑनलाइन कामों को कर पाएंगे|
- इस योजना में इंटरनेट प्रयोग करने के लिए तुरंत ही रजिस्ट्रेशन हो कर तुरंत ही इंटरनेट प्रयोग कर पाएंगे|
- यहां पर इंटरनेट का प्रयोग आप छोटे कूपन लेकर भी कर पाएंगे|
इन्हे भी पढे- Bihar Categories wise Caste List 2021
अरे भाई 9 दिसम्बर 2021 अभी आया कहां जो इस योजना को मंजूरी मिल गया है।
इसका मतलब है कि ये योजना ही गलत है या अभी इसकी पुष्टि करना अनुचित प्रतीत हो रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9 दिसंबर 2020 को शुरू कर दी गई है । Pm Wani Yojana
mistake in writing