Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 I बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति (12th Pass) स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें आवेदन

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 :  प्रिय विद्यार्थियों अगर आप 12वीं की परीक्षा 2021 या 2020 में 1st Division या फिर 2nd Division से पास हुए हैं.और आप SC /ST समुदाय की छात्राएं हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है I बिहार मुख्यमंत्री मेघा वृत्ति योजना के तहत 12वीं परीक्षा में पास 1st Division के ₹15000 और 2nd Division के ₹10000 प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है I Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के लाभ के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट(medhasoft.bih.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I 

दोस्तों मैं बता दूं कि इस तरह की योजनाओं के बारे में बहुत कम लोगों को पता रहता है इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अपने साथी-संबंधी के पास जरूर शेयर करें ताकि किसी गरीब छात्राएं को लाभ मिल सके.

 

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

Name of the schemeMukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022
CategoryGovernment Scheme
कौन आवेदन कर सकता हैसाल 2021या 2020 मे, 12वीं कक्षा में 1st Division या फिर 2nd Division से पास करने वाली SC / ST समुदाय की छात्रायें।
Mode of ApplicationOnline 
प्रोत्साहन राशि
1st Division-₹15000

2nd Division के ₹10000

Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

यह बिहार सरकार द्वारा दिया जाने वाला स्कालरशिप है जिसका लाभ बिहार के अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के विद्यार्थीओ को मिलता है जिन्होंने 12th/ इंटरमीडिएट पास कर लिया है | तो अगर आप भी अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के विद्यार्थी है तो आप भी इस स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

 

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

 

Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana 2022 I मुख्यमंत्री बालिका बालक साइकिल योजना Good

Eligibility Criteria for Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

  • इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार की सरकारी कॉलेज से 12th पास होना चाहिए।
  • आवेदक को बिहार के स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लाभ लेने के लिए SC / ST समुदाय की छात्रायें ही आवेदन कर सकते है I
  • आवेदक को 12वी परीक्षा में 1st Division या 2nd Division होना अनिवार्य है I

 

 

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

 

 Important documents for Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10th, 12th के मार्गशीट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply Mukhyamantri Megha Vriti Yojana?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इस योजना के होम पेज खुल कर आएगा I
  • होम पेज में ही आपको इस मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2021 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करें इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर इस पेज पर आपको Students Click Here To Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा I
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, निम्न प्रकार का होगा :

Registration 

Department and bank verification 

Apply for scholarships 

Apply for bank payment 

  • अब आप सभी छात्राओं को सबसे पहले अपना पंजीकऱण करना होगा जिसके लिए आपको New Student Registration का विकल्प मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद कुछ अति महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश मिलेगे जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ना होगा।
  • सभी दिशा – निर्देशो को ध्यान से पढ़ कर अपनी स्वीकृति देनी होगी।
  • इसके बाद आपके सामने इसका रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • सभी छात्राओं को ध्यान से इस रेजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद लॉगिन आई.डी व पासवर्ड प्राप्त होगा इसे अच्छे से रख लेना है।

Step 2 – Login and Apply Online

  • सभी छात्राओं के द्धारा सफलतापूर्वक अपना रेजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल में, लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे सही से भर ले।
  • साथी मांगी गई सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद अंत में सबमिट कर के इसकी रसीद प्राप्त कर अपने पास रख ले।

 Important links for Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

Apply for 12th passing 2021Click Here
Apply for 12th passing 2020 Click Here
Verify Name and Account DetailClick Here
Click here to View Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *