Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode

Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode: दोस्तों मैं बताना चाहता हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से राशन कार्ड में अपने सदस्यों का नाम कैसे जोड़ सकते हैं | मैं इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दे दूंगा मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

मैं आपको बता दूं कि अगर आप पुराने राशन कार्ड धारक है तो अगर आप उसमें अपने छूटे हुए सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑफलाइन ही फॉर्म अप्लाई करना होगा | हम आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म प्रपत्र-ख को भरकर अंचल के आरटीपीएस काउंटर पर जाकर जमा करना होगा |

Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode

विभाग का नामसामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार
आर्टिकल का नामBihar Ration Card Me Naam Kaise Jode?
आर्टिकल का प्रकारलेेटेस्ट अपडेट
Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode का शुल्क कितना है?नि – शुल्क
Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode के लिए कहां पर आवेदन करना होगा?आवेदन फॉर्म – प्रपत्र ख की मदद से अंचल के RTPS Counter पर आवेदन करना होगा।
Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode के लिए कहां किस समय आवेदन करना होगा?सभी आवेदको को सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर के 1.30 बजे के बीच ही आवेदन करना होगा।
Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode की प्रक्रिया क्या है?ऑफलाइन
प्रपत्र – ख ( राशन कार्ड में परिवार के अऩ्य सदस्यो का नाम जोडने हेतु आवेदन पत्र ) Praptra-K & KH Form
Official WebsiteClick Here

Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode?

Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode : आप सभी को अब राशन कार्ड मैं नाम जुड़वा कर राशन कार्ड का लाभ ले सकते हैं | जो भी घर का सदस्य का राशन कार्ड में नहीं नाम जुड़ा है तो उसे जल्द से जल्द जुड़ वाले |
जब से बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किया गया है उस समय से हमारे सभी राशन कार्ड धारकों को लग रहा है कि हमारे राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्यों का नाम जोड़ना बहुत ही आसान हो गया है | हम इसे आसानी पूर्वक जुड़वा सकते हैं |

 

इन्‍हे भी पढे- Free WI-FI PM WANI Yojana

 

 

अपने पुराने राशन कार्ड में, परिवार के अन्य सदस्यो का नाम जोड़ना चाहते है तो ?

 

Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode: मैं सभी राशन कार्ड धारकों को बताना चाहूंगा कि अगर आप पुराने राशन कार्ड धारक है तो और अगर आपको अपने राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्यों का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो ऑनलाइन के माध्यम से वे अपने सदस्यों का नाम नहीं जुड़वा पाएंगे | उसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा फार्म को भरकर आरटीपीएस काउंटर पर ले जाकर जामा कर देनी होगी |

 

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु जरूरी दस्तावेज?

( मैं बता दूंगी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है ) 

 

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र ,
  • जिन – जिन सदस्यो का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जायेगा उनका आधार कार्ड,
  • पहले बना हुआ राशन कार्ड,
  • जिन – जिन सदस्यो का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जायेगा उन सभी का एक समूह में कुल 3 फोटो होना चाहिए
  • राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यो का  नाम जुडवाने के लिए आवेदक को खुद अपने अंचल के RTPS Counter पर उपस्थित होकर आवेदन करना होगा और
  • अन्त में, सभी आवेदको को सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर के 1.30 बजे के बीच ही आवेदन करना होगा आदि।

 

Step By Step – Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode ?

( राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु मैं स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बता दे रहा हूं जो इस प्रकार हैं )

 

  •   सबसे पहले आपको राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा,
  • अब आपको इसमें पेज नंबर – 07 पर जाना होगा जहां पर आपको प्रपत्र – ख मिलेगा !
  • इसके बाद आपको इस प्रपत्र  को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा या फिर आप इसे अपने अंचल कार्यालय के पास की दुकानो से प्राप्त कर सकते है,
  • अब आपको इस फॉर्म को सही से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की छायाप्रतियो को इसके साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में, आपको खुद अपने अंल / ब्लॉक कार्यालय में जाकर अपने इस प्रपत्र – ख को जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

 

 प्रपत्र – ख ( राशन कार्ड में परिवार के अऩ्य   सदस्यो का नाम जोडने हेतु आवेदन पत्र ) Praptra-K & KH Form
 Official WebsiteClick Here

बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से ?

अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Ration Card  के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा यदि आपके पास लॉगइन आईडी नहीं है तो आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर साइन अप करना होगा तभी आप अपने राशन कार्ड में छुटे हुए सदस्यों का नाम जुड़ सकते हैं

 

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आवश्यक दस्तावेज – यदि नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज- ओरिजनल राशन कार्ड बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता का आईडी प्रूफ परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज – शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट ) पति का मूल राशन कार्ड माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र आवेदक का आधार कार्ड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *